चतरा विधानसभा चुनाव के लिए 13 लोगों ने खरीदा नामांकन प्रपत्र

चतरा । चतरा विधानसभा सभा निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम के कार्यालय से चतरा विधानसभा 27 चुनाव के लिए अब तक 13 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है । जिसमें राजद की रशिम प्रकाश, लोजपा के जनार्दन पासवान, लोकहित अधिकार पार्टी के अशोक डोम, सीपीआई के कुन भुइयां और निर्दलीय अशोक गहलोत के द्वारा नामांकन दाखिल कर दिया गया है । जबकि सिमरिया विधानसभा से झारखंड मुक्ति मोर्चा के मनोज चंद्रा, भारतीय जनता पार्टी से कुमार उज्जवल और बसपा से रामअवतार राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ।

मालूम हो कि चतरा और सिमरिया विधानसभा अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है । 2019 के विधानसभा चुनाव में चतरा से राजद प्रत्याशी सत्यानंद भोगता और सिमरिया विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी किशुन कुमार दास जीते थे । भोगता जाती अनुसूचित जनजाति होने के कारण राजद ने सत्यानंद भोगता को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है । बल्कि उनकी पुत्र वधू रशिम प्रकाश को महागठबंधन से राजद ने उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि एनडीए से लोजपा ने पूर्व विधायक जनार्दन पासवान को उम्मीदवार घोषित किया है । वही सिमरिया विधानसभा में महागठबंधन से जेएमएम ने मनोज चन्द्रा को उम्मीदवार घोषित किया है जबकि बीजेपी ने कुमार उज्जवल को सिमरिया से अपना उम्मीदवार बनाया है ।

चतरा विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र खरीदने वालों में (1) अशोक कुमार डोम झारखंड लोकहित अधिकार पार्टी झारखंड. (2) अशोक कुमार गहलौत निर्दलीय (3) मनोज भुइयां हम पार्टी (4) रशिम प्रकाश राजद (5) जनार्दन पासवान एलजेपी (6) विवेक कुमार रंजन निर्दलीय (7) उमेश कुमार भारती स्वतंत्र (8) डोमेन भुइंया सीपीआई (9) अशोक भारती जे.एल.के.एम. (10) कुन भुइंया सीपीआई (एम) (11) चन्द्रशेखर कुमार बीएसपी (12) सुबोध पासवान एमआईएम और सागर राम अखिल भारत हिंदू महासभा शामिल हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *