चतरा । भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने बुधवार को चतरा लोकसभा क्षेत्र के कोमर, झाबर, इचाक, बालू, टेमकी, पतरातू, मारूप सहित एक दर्जन से अधिक गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान श्री सिंह चतरा लोकसभा क्षेत्र के लातेहार में आयोजित श्री रूद्र महायज्ञ सह दिव्यज्ञान यज्ञ में शामिल हुए और देवाधिदेव महादेव से चतरा सहित देश की प्रगति और विकास की कामना की ।
भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंडिया एलायंस के नेताओं को जनता के बीच जाने के लिए कोई मुद्दा नहीं मिल रहा है। क्योंकि एनडीए सरकार ने पिछले दस वर्षों में ऐसा विकास कार्य किया है । जिसके बारे में ये लोग सोच भी नहीं सकते हैं । देश में भाजपा सरकार के विकास कार्यों से झामुमो-कांग्रेस समेत अन्य दल हताश और परेशान हैं । पिछले दस वर्षों में देश के हर क्षेत्र में विकास और प्रगति ने दस्तक दी है, चाहे वह सेना हो या शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आने वाले समय में चतरा लोकसभा क्षेत्र का विकास और तेज गति से होगा । भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चलते हुए देश के हर वर्ग का विकास और कल्याण किया है।
जनसंपर्क अभियान में सुरेश सिंह, गोपाल सिंह, विवेक सिंह, प्रवीण सिंह, अजीत सिंह, मोनू पासवान, बिपिन सिंह, राजकिशोर पासवान, वासुदेव उराँव देवकी नंदन तिवारी, सतीश तिवारी, दिलीप तिवारी, यमुना यादव, आनंद कुमार, किशोर कुमार, विनोद यादव,अवधेश साव,अशोक साव,महेंद्र ठाकुर,महेंद्र साव,कुलदीप साव,लालजी उराँव,अवधेश प्रजापति,नागेंद्र प्रसाद,विजय साव,बलराम प्रसाद,देवनंदन साव,मोहन दयाल,अनिल यादव,सुरेंद्र सिंह,राम किशोर सिंह,प्रशांत सिंह , अनिता देवी, जिला प्रभारी मुकेश निरंजन सिंहा, लातेहार जिला अध्यक्ष पंकज सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष राकेश दुबे, जिला महासचिव संतोष यादव, देवकीनंदन दास, सूरज उराँव, रवि भगत, दिलीप सिंह, प्रदीप गोस्वामी, राम विलास सिंह, मदन सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व आम लोग मौजूद थे ।