चतरा । प्रतापपुर प्रखण्ड कांग्रेस के दो युवा नेताओं नें सोमवार को भाजपा का दामन थामा । भाजपा में शामिल होने वाले कांग्रेस के प्रतापपुर प्रखण्ड अध्यक्ष अवधेश पासवान व सचिव गुड्डु रजक ने देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी व भाजपा के स्थानीय उम्मीदवार कालीचरण सिंह व पूर्व विधायक जनार्दन पासवान से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है। घोरीघाट मंडल के मोनिया पंचायत में आयोजित भाजपा के एक कार्यक्रम में इन दोनों युवा नेताओं को मंडल प्रभारी कपिल पासवान व अध्यक्ष विनोद पाठक ने अंग वस्त्र और भारतीय जनता पार्टी का पट्टा देकर सम्मानित करते हुए उन्हें पार्टी में शामिल कराया। मालूम हो कि प्रभारी एवं अध्यक्ष के द्वारा आज मोनिया पंचायत में भारतीय जनता पार्टी की एक विशेष बैठक पंचायत के मुखिया अमरेश कुमार के घर पर आयोजित की गई थी। भाजपा में शामिल होने के बाद इन युवा नेताओं ने कहा कि आज से ही वे भारतीय जनता पार्टी के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे और भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह को भारी मतों से जीत सुनिश्चित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
प्रतापपुर प्रखंड कांग्रेस युवा अध्यक्ष व सचिव ने थामा भाजपा का दामन
