रांची । झारखंड में कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का चौथा दिन यानी सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने यात्रा की शुरुआत रामगढ़ के महात्मा गांधी चौक से की। राहुल गांधी ने इस दौरान साइकिल पर कोयला ले जा रहे युवाओं से मुलाकात की। रांची में जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड में आपकी सरकार को क्यों हटाया गया। क्योंकि आदिवासियों की सरकार थी, यह उनको स्वीकार नहीं। लेकिन, हमलोग एक साथ खड़े हुए तो सरकार बच गई। एजेंसियों का इस्तेमाल करके ये लोकतंत्र पर अटैक कर रहे है और जनता की आवाज को दबा रहे है। हमारा गठबंधन लोकतंत्र की आवाज को कभी दबने नहीं देगा। मोदी जी कहा करते थे वो पिछड़े वर्ग से है। जब उनसे कहा गया कि जाति जनगणना करवा दीजिए तो उन्होंने कहा कि देश में दो ही जाति है एक अमीर है एक गरीब है।
नोट बंदी..जीएसटी के बाद देश में भयंकर बेरोजगारी फैल गई है। छोटे व्यापारियों को देश में खत्म कर दिया गया है। प्रधानमंत्री ने नोट बंदी के नाम पर छोटे व्यापारियों को खत्म कर दिया है। आज देश के युवा रोजगार हासिल नहीं कर सकता है। जब तक दिल्ली की सरकार नहीं बदलेगी, तब तक देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल सकता है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केन्द्र सरकार के विरोध में जमकर बरसे । राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार धीरे-धीरे सार्वजनिक क्षेत्र को खत्म कर रही है। केंद्र सरकार चाहती है कि एचईसी काम न करे और आने वाले दिनों में वे एचईसी का नाम बदलकर अडानी का नेमप्लेट लगा देंगे। वे इसका निजीकरण करना चाहते हैं। मैं जहां भी जाता हूं, वहां मुझे पीएसयू के लोग हाथों में पोस्टर लेकर खड़े दिखते हैं। उन्होंने कहा कि भेल , एचएएल और एचईसी को धीरे-धीरे अडाणी के हवाले किया जा रहा है।
राहुल गांधी ने कहा कि देश में आर्थिक अन्याय, महिलाओं के खिलाफ अन्याय और मजदूरों के खिलाफ अन्याय हो रहे है। ये अन्याय मोदी जी और उनके मंत्रियों को नहीं दिखता है। इसी को लेकर हमने न्याय यात्रा शुरू की है। हिंसा से कुछ नहीं होने वाला है। इससे बेरोजगारी और महंगाई फैलेगी। इससे केवल अडाणी का पैसा बढ़ेगा।
राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित करने से पहले 200 किलो कोयले से लदी साइकिल को चलाया और इसका फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा- साइकिल पर 200-200 किलो कोयला लेकर रोज 30-40 किलोमीटर चलने वाले इन युवाओं की आय नाम मात्र है। बिना इनके साथ चले, इनके भार को महसूस किए, इनकी समस्याओं को नहीं समझा जा सकता। इन युवा श्रमिकों की जीवनगाड़ी धीमी पड़ी, तो भारत निर्माण का पहिया भी थम जाएगा।
राहुल गांधी की रांची यात्रा को देखते हुए प्रशासन की ओर से विशेष तौर पर चौकसी बरती जा रही है। राहुल के खाने-पीने की जांच के लिए दो फूड इंस्पेक्टर को तैनात किया गए हैं। उनकी यात्रा में शामिल VVIP के खानों की भी जांच की जाएगी।
साथ ही पारस और मेदांता अस्पताल में बेड सहित खून भी रिजर्व है, ताकि इमरजेंसी की स्थिति में निपटा जा सके। कार्यक्रम स्थल से पहले 15 स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
विधानसभा और न्याय यात्रा की सुरक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 2 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। विधानसभा तक 10 ड्रॉप गेट बनाए गए हैं। इसके अलावा डॉक्टरों के साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया है। रिम्स में वार्ड भी सुरक्षित रखा गया है। डीसी राहुल सिन्हा और एसएसपी चंदन सिन्हा ने अफसरों को तय समय से पहले प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंचने का निर्देश दिए गए हैं।