मगध परियोजना के वीपीआर कंपनी के संस्थापक प्रभाकर रेड्डी बने सांसद व पत्नी बनी विधायक

रांची । वीपीआर कंपनी के संस्थापक प्रभाकर रेड्डी तथा उनकी पत्नी के लिए 2024 काफी भाग्यशाली है । प्रभाकर रेड्डी ने इसी वर्ष फरवरी माह में वाईएसआरसीपी को छोड़ दिया था । जिसके बाद श्री रेड्डी तेलुगु देशम पार्टी में 2 मार्च को शामिल हो गए । श्री रेड्डी ने आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडु की उपस्थिति में पार्टी को ज्वाइन किया । प्रभाकर रेड्डी एनडीए गठबंधन में टीडीपी के उम्मीदवार आन्ध्रप्रदेश के नैलूर लोकसभा से अपने प्रतिद्वंदी को 2:45 लाख से हराकर सांसद के ताज पहनने मे सफल रहे। प्रभाकर रेड्डी ने चुनावी मुकाबले में 7 लाख 66 हजार से अधिक वोटों के साथ जीत हासिल की । जबकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के वी. विजयसाई रेड्डी को 5 लाख 20 हजार वोट मिले वहीं वोट प्रतिशत की बात करें तो टीडीपी उम्मीदवार को 55.7 % वोट मिले जबकि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार को 37.8 % वोट मिले । नेल्लोर सीट पर मुकाबला टीडीपी और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के बीच रहा ।

जबकि इनकी पत्नी प्रशान्ती रेड्डी 49 हजार वोट से जीत कर काउर विस सीट से विधायक बनी। इस चुनाव में वीपीआर कम्पनी के श्रीनिवासन निवासन रेड्डी ने चुनाव के दौरान अपना कुशल नेतृत्व का परिचय देते हुए दोनों प्रत्यासी के पक्ष में कर्तब्यों का निर्वहन करते हुए पूरी ईमानदारी से काम किया । कम्पनी के संस्थापक और उनकी पत्नी की जीत पर मगध परियोजना के कंपनी परिसर में सभी कर्मचारी व अधिकारी जश्न में डूबे है ।

मगध परियोजना में उत्खनन कार्य कर रही है वीपीआर कम्पनी के संस्थापक है प्रभाकर रेड्डी

प्रभाकर रेड्डी राजनेता होने के साथ-साथ एक सफल बिजनेसमैन और समाज सेवी भी हैं । रेड्डी वीपीआर माइनिंग इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक हैं । टीडीपी से पहले वो वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद भी चुने गए है । उन्होंने नेल्लोर में अपने ही नाम से वीपीआर फाउंडेशन की शुरुआत की, जो नेल्लोर ही नहीं आंध्र प्रदेश के कई जिलों में सामाजिक कार्य करता है । वेमिरेड्डी प्रभाकर रेड्डी की वीपीआर विकास, वीपीआर विद्या और वीपीआर वैद्य के नाम से कई शाखाएं हैं । जिनके द्वारा राज्य के लोगों के लिए कई तरह के सामाजिक कार्यों को अंजाम दिया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *