राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा की ओर से आयोजित किया गया था दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
राष्ट्रीय शान
पलामू/रांची । राज्य के श्रम एवं नियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता रविवार को पलामू जिला स्थित नेशनल पार्क बेतला सभागार में राष्ट्रीय जनता दल युवा मोर्चा की ओर से आयोजित प्रदेश स्तरीय दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह में शामिल हुए। मंत्री श्री भोगता ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल एक सामाजिक न्याय की पार्टी है। यह पार्टी अपने नीति सिद्धान्तों से समझौता नहीं करती है। हमसब को आदरणीय लालू प्रसाद यादव के विचारों को घर-घर तथा जन-जन तक पहुँचाना है। लालू एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचार है। सरकार की उपलब्धियों को जन जन तक पहुँचाना है। पार्टी को सबसे पहले बूथ स्तर पर मजबूत करना है। आने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनावों में ज्यादा से ज्यादा सीटों पर हमारे प्रत्याशी विजयी हो इस पर मजबूती से काम करना है।
इस प्रशिक्षण शिविर में बिहार प्रदेश के पूर्व मंत्री श्याम रजक, प्रदेश अध्यक्ष संजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री संजय प्रसाद यादव, युवा प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव, प्रदेश प्रवक्ता सह प्रोफेसर लक्ष्मण यादव, प्रदेश नेत्री अनिता यादव समेत सैकड़ों गणमान्य मौजूद रहे।