आजसू पार्टी के विचार और सोच को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है लक्ष्य:अशोक गहलोत

हंटरगंज प्रखंड के प्रस्तावित जोरी प्रखंड के पैनीकला पंचायत के कई गावों का किया दौरा

चतरा: आजसू के केंद्रीय महासचिव सह चतरा विधानसभा प्रभारी अशोक गहलोत ने हंटरगंज प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों का तूफानी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने गांव के लोगों से आजसू पार्टी के विचार और सोच को गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की बात कही । इसके साथ ही उन्होंने गांव के आम लोगों से शिक्षा,स्वास्थ्य और गांव की अन्य समस्याओं के बारे में लोगों से जानकारी ली और ग्रामीणों के साथ बैठक कर सभी समस्याओं के निपटारे के लिए विचार विमर्श किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में शिक्षा की व्यवस्था काफी लचर है । स्वास्थ्य सेवाओं का घोर अभाव है। राज्य सरकार वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने गांव में ना तो शिक्षा की सुविधा को बेहतर कर पाया है और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं गरीब लोगों को नहीं मिल पा रहा है। आजसू पार्टी नेता अशोक गहलोत ने पार्टी के नीति और नीयत से आम लोगों को रूबरू कराया है और ग्रामीणों ने भी आजसू प्रति विश्वास और समर्थन जताया है। इस मौके पर खेमलाल यादव,संतोष यादव,कटैया पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद यादव,वसंत यादव,अशोक पाल,जगदीश यादव,विनोद ठाकुर,रामाशीष पासवान,बैजू यादव,बजरंगी साव,हीरो यादव,मनोज यादव,सुधीर भारती,उमेश पासवान,संजीव पासवान,दिलीप केसरी थे।जबकि नवाडीह गांव से अजीत पासवान,उदय पासवान,संजू पासवान,शंकर पासवान जबकि धोबे गांव से बजरंगी साव,नंद किशोर साव,रामप्रवेश यादव,महेश तूरी,विनोद तूरी, डेम डेम गांव से रमेश यादव,बिरेंद्र चौरसिया, लोहसिंगना गांव से वार्ड सदस्य सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *