चतरा जिले की 39वीं उपायुक्त बनीं श्रीमती कीर्तिश्री, पदभार ग्रहण कर जनसेवा को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता

शिक्षा, आजीविका और महिला सशक्तिकरण को मिलेगी नई दिशा: उपायुक्त कीर्तिश्री

चतरा: चतरा जिला प्रशासन को सोमवार को नई नेतृत्वकर्ता मिल गई। समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में श्रीमती कीर्तिश्री ने जिले की 39वीं उपायुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया। अपने प्रथम वक्तव्य में उन्होंने स्पष्ट किया कि जनहित सर्वोपरि होगा और शासन की प्राथमिकताओं को जमीनी स्तर तक उतारना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रहेगी।

उपायुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं तभी सफल मानी जाएंगी जब उनका लाभ पात्र व्यक्तियों तक शत-प्रतिशत पहुंचे। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका सृजन एवं महिला सशक्तिकरण जैसे अहम क्षेत्रों में नवाचार और परिणाममुखी कार्य उनकी कार्यशैली की प्रमुख पहचान होगी।

इस अवसर पर चतरा आगमन पर उपायुक्त का स्वागत उपविकास आयुक्त अमरेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (सिमरिया) सन्नी राज समेत अन्य अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *