चतरा में आयोजित एक भव्य समारोह में तेली साहू समाज संघर्ष समिति की जिला इकाई का नेतृत्व श्री कृष्ण कुमार साहू को सौंपा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार स्नेही रहे। इस अवसर पर समाजसेवी मदन साहू, श्याम देव साहू, चतुर्भुज शाह, प्रकाश शाह, किशोरी साव, राजेश साव, अनुराग साव, गीता कुमारी, अशोक साव सहित सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष संजय कुमार स्नेही ने अपने संबोधन में कहा कि“हमारा समाज बिना कोई शर्त के वर्षों से मतदान करता आ रहा है, लेकिन बदले में उसे केवल उपेक्षा और शोषण ही मिला है। हर क्षेत्र में हमारे समाज की अनदेखी हो रही है।”
पूर्व जिला अध्यक्ष मुरारी साव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा,“देश और राज्य भर में हमारे समाज को निशाना बनाकर हत्याएं की जा रही हैं। दुर्भाग्यवश, कोई भी राजनीतिक दल हमारे पक्ष में आवाज नहीं उठाता।”
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कृष्ण कुमार साहू ने कहा,“जो जिम्मेदारी समाज ने मुझे सौंपी है, उसे मैं पूरी निष्ठा और प्रतिबद्धता के साथ निभाऊंगा। समाज की आवाज बनकर राज्य और देश स्तर पर इसके हक और सम्मान के लिए संघर्ष करूंगा।”