सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और विचारगर्भित सत्रों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध ।।
न्यूयॉर्क/रांची। बिहार-झारखंड एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका (BJANA) की 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित वैश्विक सम्मेलन ऐतिहासिक बन गया। इस भव्य आयोजन में अध्यक्ष संजीव सिंह, उनकी समर्पित टीम, सैकड़ों स्वयंसेवकों और उदार प्रायोजकों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही। कार्यक्रम को लेकर प्रवासी भारतीय समुदाय में भारी उत्साह देखने को मिला।
सम्मेलन में झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश महतो, अमेरिका में भारत के महावाणिज्यदूत बिनय प्रधान और सामुदायिक नेता क्रिस सिंह की उपस्थिति ने आयोजन को विशेष गरिमा प्रदान की। स्वास्थ्य, आईटी, शिक्षा, उद्योग, स्टार्टअप और सामाजिक कार्यों से जुड़े कई दिग्गजों ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पद्म श्री कैलाश खेर, लोकप्रिय एंकर श्वेता सिंह, भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह और रेडियो मिर्ची की आरजे अंजलि ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विचारगर्भित परिचर्चाएं, प्रेरक सत्र और स्वादिष्ट व्यंजनों ने सम्मेलन को यादगार बना दिया।
FIA और श्री सिद्धिविनायक मंदिर समिति के सहयोग से कार्यक्रम और भी भव्य हो गया। यह आयोजन बिहार और झारखंड की वैश्विक पहचान को नई ऊंचाई देने वाला साबित हुआ। समारोह के समापन पर वक्ताओं ने BJANA की उपलब्धियों की सराहना करते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आयोजकों की ओर से अविनाश कुमार , और गीता गुप्ता ने सभी अतिथियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस आशय की जानकारी लखेंद्र दांगी ने दी ।
