BIG BREKING CHATRA — JHARKHAND

चतरा ( संजीत मिश्रा ) : जिला प्रशासन ने बालू माफियाओं के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई । उपायुक्त रमेश घोलप के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी जहूर आलम के नेतृत्व में मयूरहंड प्रखंड में अहले सुबह चलाया गया छापेमारी अभियान । अभियान में मिली बड़ी सफलता एक किलोमीटर के परिधी मिला अवैध बालू का भंडारण । बालू किया गया जप्त ।

इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने सात अवैध बालू लदे ट्रैक्टर और उन्हें स्कॉट कर रहे दो बाइक सवार युवकों को हिरासत में लिया। फिलहाल कार्रवाई जारी है। सूत्रों के मुताबिक, यह अभियान प्रशासन की ओर से अवैध खनन पर लगाम लगाने की गंभीर कोशिश है।

गौरतलब है कि अब तक स्थानीय टास्क फोर्स कमिटी की कार्रवाई खानापूर्ति तक ही सीमित रहती थी। बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनीष कुमार के विवादित कार्यों के कारण प्रशासन को सख्त कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा। इस बड़े कदम के बाद से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *