रांची/पतरातु:-पतरातू औद्योगिक क्षेत्र के बर्नपुर सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत कटिया गरेवाटांड़ निवासी मृतक हरदयाल महतो के परिजनों को मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए रात भर विधायक सुश्री अंबा प्रसाद फैक्ट्री के बाहर डटी रही। विधायक ने इस दौरान मृतक के परिजनों को 15 लाख मुआवजा, नौकरी एवं मृतक के पत्नी को आजीवन पेंशन सुनिश्चित करने के लिए चिलचिलाते ठंड में भी पूरी रात फैक्ट्री के समीप उपस्थित रही, इसके बाद अहले सुबह 3:15 में समझौता हुआ एवं समझौता पत्र पर विधायक अंबा प्रसाद के अलावा कंपनी के अधिकारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा गवाहों के हस्ताक्षर युक्त सहमति पत्र मृतक के भाई धर्मचंद कुमार पिता उदयनाथ महतो, राजकिशोर महतो को सौंपा गया। मौके पर पहुंची विधायक ने कहा कि मुझे जैसे ही सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे घटना की सूचना प्राप्त हुई मैं तुरंत मृतक के परिजनों से एवं परिजनों को उचित अधिकार दिलाने हेतु कंपनी से वार्ता करने स्थल पर पहुंची ।उन्होंने कहा कि ग्रामीण जब भी मुझे किसी प्रकार की मदद करने की सूचना देगी तो उसके लिए मैं सदैव 24 घंटे ततपर रहूंगी, जनता की सेवा हमारा परम कर्तव्य है मैं उनके सुख एवं दुख की घड़ी में सदैव साथ रहूंगी। वही विधायक अंबा प्रसाद ने इस दौरान निजी तौर से मृतक के परिजनों को आर्थिक सहयोग भी उपलब्ध कराई।
समझौता पत्र में लिखा गया कि पतरातू औद्योगिक क्षेत्र के बर्नपुर सीमेंट फैक्ट्री में कार्यरत कटिया गरेवाटांड़ निवासी मृतक हरदयाल महतो के परिजनों को 14 दिसंबर तक 15 लाख मुआवजा, मृतक के एक आश्रित को स्थाई नौकरी, मृतक की पत्नी को पीएफ के आधार पर आजीवन पेंशन दिया जाएगा वही चूंकी मृतक की पत्नी गर्भवती है इसीलिए होने वाले बच्चे की 18 वर्ष तक शिक्षा की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाएगी।
मौके पर कटिया पंचायत के मुखिया किशोर महतो, प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सूजीत पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष योगेंद्र सिंह खरवार, अंजन प्रसाद, देवेंद्र महतो, रवि महतो, गिरी शंकर महतो, रतन कुमार महतो, पवन कुमार, लकी व कंपनी प्रबंधन की ओर से टीके राय, संजय अग्रवाल, मुकेश सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।