श्री कपूर विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान का विधिवत किया शुभारंभ
चतरा । देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार तरुण कपूर शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर टंडवा पहुंचें। श्री कपूर के टंडवा आगमन पर उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया। श्री कपूर शुक्रवार को देर रात सीसीएल, एनटीपीसी पॉवर प्लांट का समीक्षा किया। वहीं शनिवार को जिला प्रशासन के द्वारा टंडवा प्रखंड के गाड़ीलौंग ग्राम में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा अभियान में शामिल हुए और विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके पश्चात एक एक कर आयोजित अभियान में लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया एवं जनसंवाद कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने मौके पर उपस्थित लाभुकों व ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी। उक्त मौके पर विकसित भारत संकल्प यात्रा के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु चलाए जा रहे आईईसी वैन के माध्यम से आमजनों को भी जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में तरुण कपूर ने लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना समेत अन्य योजनाओं के स्वीकृति पत्र व झारखंड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोसायटी के समूहों के बीच चेक के माध्यम से राशि का वितरण किया।
कार्यक्रम में सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक किशुन कुमार दास, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला जनसंपर्क कार्यालय चतरा टीम समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे ।