टी0बी0 मरीजों की जांच व मरीजों के इलाज हेतु दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश
राष्ट्रीय शान
चतरा । उपायुक्त सह अध्यक्ष टी.बी फोरम चतरा अबु इमरान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में टी.बी कमिटि की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में चतरा जिला अंतर्गत कोल एवं खनन क्षेत्र में कार्य करने वाले कर्मियों एवं मजदूरों का बलगम जांच/टी.बी जांच खनन पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कराने का निर्देश दिया गया। टी.बी मरीजों का पोषण एवं दवा की सम्पूर्ण व्यवस्था करने एवं टी.बी मरीज अपना पुरे इलाज अवधि की कोर्ष को पूर्ण करें इसके लिए संबंधित पदाधिकारी मरीजों को मॉनिटरिंग करते रहें। साथ ही टी.बी. मरीजों को निक्षय पोषण योजना का शत प्रतिशत लाभ दिया जाय। इस पर संबंधित पदाधिकारी ने जानकारी दिया कि मरीजों को पांच सौ रू. प्रति माह पूरे इलाज अवधि तक मरीज के खाते में दिया जाता है। सभी इलाजरत मरीजों को पोषण टोकरी का लाभ देने का निर्देश दिया गया। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने हेतु स्कूलों एवं सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को टी.बी के प्रति व्यापक प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाय ।सभी टी.बी मरीजों का एच.वाई.वी. का जांच एवं डाइबिटिज की जांच अनिवार्य रूप से कराएं।
बैठक में यक्षमा रोगी के प्रतिनिधि के द्वारा जानकारी दिया गया कि जिले में लघु उद्योग यथा बीड़ी मजदूर, मोमबती बनाने वाले या अन्य कार्य से जुडे़ मजदूरों का टी.बी जांच कराना है।उक्त बैठक में सिविल सर्जन डा. जगदीश प्रसाद, जिला यक्षमा पदाधिकारी डा. कुमार उत्तम, उपाधीक्षक सदर अस्पताल चतरा डा. मनीष कुमार, जिला नोडल पदाधिकारी सह महामारी विशेषज्ञ चतरा डा. आशुतोष, जिला कार्यक्रम समन्वयक टी.बी विक्रांत कुमार, टी0बी0/एच.आई.वी पर्यवेक्षक मनोज कुमार, यक्षमा रोगी प्रतिनिधि ओम प्रकाश वर्मा, पत्रकार प्रतिनिधि अभिमन्यु कुमार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।