हरिजन जनता उच्च विद्यालय का 37 वां स्थापना दिवस पर विधायक ने कमरा बनाने का रखा आधार शिला

राष्ट्रीय शान

मयूरहंड(चतरा) । मंझगावां पंचायत स्थित हरिजन जनता उच्च विद्यालय का 37 वां स्थापना दिवस रविवार को सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास की उपस्थिति में बड़े धूमधाम से समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास,पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा,मुखिया मंजीत सिंह,सुजित भारती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य सचित कुमार सिंह द्वारा अपने स्वागत भाषण में विद्यालय के स्थापना काल 1987 से लेकर अब तक विद्यालय के बच्चों की उपलब्धियों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। जिसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। इसमें दहेज प्रथा,शिक्षा का महत्व,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ,देश-प्रेम से ओत प्रोत गीतों की शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई। वहीं पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा ने विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं की कमी मंच से विधायक को अवगत कराया ,जिसमें मुख्य रूप से कमरों की कमी शामिल है। इस पर विधायक ने मंच से 10 लाख रूपए अपने मद से विद्यालय को कमरा निर्माण के लिए देने की घोषणा के साथ ही विधिवत पूजन कर शिलान्यास भी किया। विधायक किशुन कुमार दास द्वारा विद्यालय के नामकरण हरिजन जनता उच्च विद्यालय में सुधार करने का सुझाव विद्यालय प्रबंधन को दिया। उन्होंने इस संबंध में उच्च शिक्षा निदेशक झारखंड से बात करने की बात कही। इस पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गई। इस अवसर पर पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा,भाजपा नेता रसिक शिरोमणि,रामदहिन सिंह, अवध किशोर सिंह,रामचंद्र सिंह,भाजपा के पूर्व प्रत्याशी सुजीत कुमार भारती,बालगोविंद बैठा,बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा,थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह, मुखिया मंजीत सिंह,एस डी सिंह,भृगु सिंह,रामचंद्र सिंह,अशोक सिंह,बहादुर सिंह,रविंदर सिंह ,यसमेंदर यादव,विकास सिंह,मिथलेश यादव,विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मी,विभिन्न विद्यालयों के प्रभारी प्राचार्य,और बड़ी संख्या में इटखोरी, चौपारण,मयूरहंड के शिक्षा प्रेमी प्रबुद्धजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *