माउन्ट एवरेस्ट स्कूल के छात्रों ने ओलिंपियाड में जीता स्वर्ण,राज्य में 26वां स्थान किया प्राप्त

बच्चों का समुचित विकास ही विद्यालय का एकमात्र लक्ष्य : प्राचार्य

रजरप्पा(रामगढ़)। जवाहर पथ चितरपुर स्थित माउन्ट एवरेस्ट पब्लिक स्कूल के छात्रों और स्कूल की कड़ी मेहनत का परिणाम है की छात्रों ने ओलिंपियाड में जीता स्वर्ण पदक जीतकर स्कूल का नाम के साथ राज्य का नाम रौशन किया है । प्राचार्य ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में हमारे विद्यालय के छात्रों ने बेहद गर्व का काम किया है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता ओलिंपियाड में छात्रा फ़िज़ा हाशमी ने पूरे झारखण्ड में 26वां स्थान हासिल कर स्कूल और चितरपुर गाँव का नाम रौशन किया है। वहीं इंग्लिश ओलिंपियाड में छात्र अमन अंसारी, अर्श अनवर, अम्मार सईद और ताकिर अख्तर ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने विद्यालय और गाँव का नाम रोशन किया है। इधर विद्यालय के प्राचार्य जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित प्रतियोगिता ओलिंपियाड में हमारे विद्यालय के छात्र ने 26वें स्थान प्राप्त किया है। यह बहुत ही गर्व की बात है। यह सफलता हमारे विद्यालय की शिक्षा प्रणाली, छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के सहयोग का परिणाम है हम सभी विजेता छात्रों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य का कामना करते हैं। बच्चों के इस सफलता से हमारे विद्यालय का नाम गर्व से ऊंचा हो गया है। उन्होंने ने कहा कि विद्यालय अपने स्थापना काल से ही शिक्षा के प्रति समर्पित है हमारा यह लक्ष्य है कि वर्तमान समय के अनुरूप बच्चों के क्षमता का समुचित विकास करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *