अंचलाधिकारी द्वारा वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को किया गया सम्मानित

लगन के साथ पढ़ाई करनेवाले को सफलता मिलना तय है : अंचलाधिकारी

गोला(रामगढ़)। गोला प्रखंड क्षेत्र के गोला पंचायत अन्तर्गत लालकृष्ण सोनामति मध्य विद्यालय के विगत वर्ष वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं कों सोमवार कों एक कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी, गोला समरेश प्रसाद भंडारी मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने विद्यालय के वर्ग छह, सात और आठ तक की छात्राओं के द्वारा विगत वर्ष वार्षिक परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया था उन्हें पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में वर्ग छह की सोना कुमारी, वर्ग सात की रीमा कुमारी और वर्ग आठ के पलक कुमारी कों पुरस्कार स्वरूप ब्लेजर देकर सम्मनित किया गया। मौक़े पर अंचलाधिकारी ने कहा कि मेहनत के साथ पढ़ाई करने वाले छात्र को सफलता उसकी कदम चूमती है। इसलिए छात्र अपने को कभी कमजोर नहीं समझें और पूरी लगन से पढ़ाई करें। साथ हीं दूसरे छात्र भी उनका अनुसरण कर आगे बढ़ने का प्रयास करें। मौक़े पर मुखिया बुलटी देवी, प्रधानाध्यापक पंकज झा, देवव्रत चंद्र पोद्दार, संजय कुमार नायक, मंजू कींक़र, उषा कींकर, मृणालिनी लक्ष्मी, सुनीता कुमारी, सीमा कुमारी, पुतुल कुमारी, मंजू पाठक, शिला चक्रवर्ती, बबिता पोद्दार, सुनीता कुमारी सिन्हा, मीरा कुमारी,पूर्णिमा देवी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *