रांची । राजधानी रांची में बंगाल और बांग्लादेश की लड़कियों से देह व्यापार कराया जा रहा है । रांची एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने सोमवार को कई होटलों में एक साथ छापेमारी की । इस दौरान सेक्स रैकेट का खुलासा हुआ है । छापेमारी के दौरान सदर थाना क्षेत्र से दस और बरियातू थाना क्षेत्र से दो सेक्स वर्कर पकड़ी गई हैं । छापेमारी के दौरान छह युवकों को भी पकड़ा गया है, सभी पैसे का भुगतान कर होटल के कमरे में लड़कियों के साथ आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गए हैं । कुछ स्थानों पर पुलिस की छापेमारी के पहले ही सेक्स वर्कर और उनके ग्राहक फरार होने में कामयाब हो गए ।
सदर और बरियातू थाना इलाके में ओयो होटल के नाम पर जिस्म का कारोबार चल रहा था । पुलिस होटल मालिकों पर भी कार्रवाई की तैयारी कर रही है । पकड़ी गई लड़कियों ने पूछताछ में बताया है कि होटल में उन्हें दलालों के माध्यम से भेजा जाता है । छापेमारी में कई अश्लील सामग्री भी पुलिस ने जब्त किये गए हैं ।