होन्डा शो रूम के मालिक भी चोरी का जला रहे थे बिजली ।।
कान्हाचट्टी/चतरा । बिजली विभाग ने सोमवार को अवैध बिजली उपयोग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करते हुए कान्हाचट्टी मुख्य बाजार समेत आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान बिजली चोरी के आरोप में आठ लोगों के खिलाफ राजपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अभियान का नेतृत्व कर रहे कनीय अभियंता और एसडीओ सत्यदेव कुमार ने संयुक्त रूप से छापेमारी करते हुए मुख्य एलटी लाइन से टोका लगाकर बिजली चोरी कर रहे दुकानदारों को रंगेहाथ पकड़ा। अधिकारियों ने मौके पर ही सभी को कड़ी चेतावनी दी और अवैध रूप से बिजली जलाने वालों से क्षतिपूर्ति राशि व अर्थदंड वसूलने की कार्रवाई शुरू कर दी।
नामजद अभियुक्तों में इंद्रदेव यादव, पिता – सुरेश यादव ग्राम करमनी, कंदरी पंचायत, (तुलबुल) , राज्यपाल दांगी, पिता – स्व. नरेश दांगी , बेलाटांड़ (चिरीदिरी) , प्रमोद कुमार केसरी, पिता – स्व. द्वारका साव (कान्हाचट्टी) , विकास केसरी, पिता – रामदेव केसरी (कान्हाचट्टी) , भिखू दांगी, पिता – प्रीतम दांगी (कान्हाचट्टी) , गोविंद कुमार, पिता – बनारी साव (सायल बगीचा, कान्हाचट्टी) , कैलाश प्रसाद केसरी, पिता – स्व. रामेश्वर साहू (कान्हाचट्टी) , रंजीत कुमार सिंह, पिता – नंद किशोर सिंह ग्राम पिपरा, (पंचायत तुलबुल) का नाम शामिल हैं ।
बिजली चोरी करते पकड़े गए विकास केसरी कान्हाचट्टी के होंडा मोटरसाइकिल शो-रूम के मालिक हैं, जो लंबे समय से कथित रूप से बिना कनेक्शन के बिजली का उपयोग कर रहे थे। छापेमारी के दौरान कान्हाचट्टी मुख्य बाजार, सायल बगीचा, बुड़ीगढ़ और तुलबुल पंचायत सहित कई गांवों के उपभोक्ता जांच के दायरे में आए।
कनीय अभियंता ने बताया कि विभाग द्वारा विशेष टीम गठित कर यह अभियान चलाया गया, जिसमें बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ न केवल प्राथमिकी दर्ज की गई, बल्कि भारी जुर्माना भी लगाया गया है। एसडीओ सत्यदेव कुमार द्वारा की गई इस कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। अभियान में विजय प्रजापति, रौशन सिंह, सतीश सिंह, शशि सिंह और राजू सिंह सहित विभागीय कर्मी शामिल थे।