मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा चालित उदवह सिंचाई योजना के लिए स्थल निरीक्षण, 250 एकड़ कृषि भूमि होगी सिंचित – किसानों में खुशी की लहर

चतरा। मुख्यमंत्री सौर ऊर्जा चालित उदवह सिंचाई योजना के सफल क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए लघु सिंचाई प्रमंडल चतरा की अभियंताओं की टीम ने रविवार को गहरी नदी एवं उसके आसपास के कृषि क्षेत्रों का गहन स्थल निरीक्षण किया।

इस मौके पर कार्यपालक अभियंता उमेश कुमार बड़ाइक, सहायक अभियंता अनुज कुमार, कनीय अभियंता अभय एक्का एवं अमित कुमार रंजन सहित राजपुर पंचायत के मुखिया विकास कुमार उर्फ छोटू सिंह उपस्थित थे। अधिकारियों ने योजना के तकनीकी पहलुओं का बारीकी से अवलोकन किया और किसानों से फीडबैक भी प्राप्त किया।

अधिकारियों ने बताया कि योजना के पूर्ण क्रियान्वयन के पश्चात क्षेत्र की लगभग 250 एकड़ कृषि भूमि को सिचाई सुविधा से जोड़ा जाएगा, जिससे यहां की खेती पर निर्भर किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।

स्थल निरीक्षण की खबर मिलते ही स्थानीय किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। किसानों का कहना है कि यह योजना वर्ष भर खेती योग्य जल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी, जिससे उत्पादन में वृद्धि होगी और उनकी आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *