नदी से अवैध बालू का उत्खनन पर मयूरहंड प्रशासन की नजर सख्त

राष्ट्रीय शान

मयूरहंड (चतरा) । प्रखंड क्षेत्र के बड़ाकर नदी के गौरक्षणी नदी घाट से अवैध बालू खनन के विरुद्ध मयूरहंड प्रशासन ने तीन ट्रेक्टर को पकड़ा वहीं तीन ट्रैक्टर भागने में सफल रहे। मयूरहंड प्रभारी अंचलाधिकारी साकेत कुमार सिन्हा व थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में मिचलौंग तूफान के बाद प्रशासन ने अपना असर दिखाया। इसी दौरान शुक्रवार को संयुक्त टीम ने गौरक्षणी बालू घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तीन ट्रैक्टर को अपने साथ जब्त किया। लगभग एक सप्ताह पूर्व भी सोकी घाट से दो ट्रैक्टरों को जब्त किया था। वहीं प्रखंड का एकमात्र प्राकृतिक धरोहर का अस्तित्व इन दिनों खतरे में था। अवैध बालू उत्खनन से सरकार का राजस्व की हानी भी हो रही है। प्रत्येक दिन लगभग100से110 ट्रैक्टर बालू का उठाव किया जाता है । बालू उठाव के दौरान कुछ ग्रामीण के द्वारा अवैध वसूली भी की जाती है। बालू की बिक्री चौपारण के रास्ते हजारीबाग समेत अन्य क्षेत्रों में मनमाना दाम पर बेचकर ऊंची मुनाफा कमाया जाता है । स्थानीय ग्रामीण नदी की सुरक्षा को लेकर प्रशासन से गुहार लगाते आ रहे हैं वहीं कुछ ऐसे भी ग्रामीण है जो वसूली करते हैं। प्रशासन को सख्त होते ही बालू तस्करों की नींद उड़ गई है । ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए ट्रेक्टर मालिक ने अंचल में कागजात सहित आवेदन दिया है। एस कारवाई के पश्चात बालू माफियाओं मे हड़कंप मच गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *