चतरा के हर कोने में पहुंच रहीं डीसी,लापरवाह अफसरों में मचा हड़कंप
चतरा(संजीत मिश्रा) । जिले में विकास की रफ्तार बढ़ाने और सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से उपायुक्त कीर्तिश्री लगातार प्रखंडों का दौरा कर रही हैं। बरसात और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद वे खुद सुदूरवर्ती गांवों में जाकर योजनाओं की जमीनी हकीकत का निरीक्षण कर रही हैं।
जनहित में जमीनी सक्रियता को देख उपायुक्त कीर्तिश्री का सराहना किया जा रहा है । जिले के सभी प्रखण्डों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, एकलव्य विद्यालय, बिरहोर बाहुल्य इलाकों, जर्जर पुल-पुलियों से लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और पंचायत भवनों तक उपायुक्त का दौरा किसी औपचारिकता तक सीमित नहीं है। वे हर बिंदु पर बारीकी से निरीक्षण कर रही हैं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई का निर्देश भी दे रही हैं। तथा लापरवाह अधिकारी व कर्मियों को कार्यशैली में सुधार लाने का सख्त हिदायत दे रही है ।
वही प्रखंडों में आयोजित हो रहे जनता दरबार कार्यक्रमों में उपायुक्त स्वयं मौजूद रहकर ग्रामीणों की समस्याएं सुन रही हैं और मौके पर ही उसका समाधान सुनिश्चित कर रही हैं। इससे ग्रामीणों में विश्वास बढ़ा है और प्रशासनिक व्यवस्था की पारदर्शिता को लेकर सकारात्मक संदेश जा रहा है।
कुछ अधिकारी सहयोगी, कुछ में हड़कंप: जहां एक ओर कई अधिकारी उपायुक्त के इस सक्रिय और जवाबदेह प्रशासनिक रवैये में कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग कर रहे हैं, वहीं कुछ ऐसे भी अधिकारी हैं, जो क्षेत्रीय भ्रमण से उन्हें डर है कि कहीं उनका लापरवाही या भ्रष्टाचार उजागर न हो जाए।
जल्द ही सामने आएंगे असली हालात : बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में चतरा की भौगोलिक चुनौतियों के साथ-साथ विकास कार्यों में कौन बाधा बन रहा है और किन अधिकारियों की मेहनत रंग ला रही है, इस पर उपायुक्त को पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी। चतरा की जनता के लिए यह राहत की बात है कि जिले की शीर्ष अधिकारी स्वयं गांव-गांव जाकर विकास कार्यों की सच्चाई जान रही हैं। इससे न केवल योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी आएगी, बल्कि लापरवाह अधिकारियों की जवाबदेही भी तय होगी।