अवैध कारोबारियों पर सख्ती का नतीजा , पत्थर ,बालू व कोयला माफियाओं में हड़कंप

हर प्रखण्ड में अवैध , उत्खनन , परिवहन और भंडारण पर उपायुक्त रमेश घोलप का पैनी नजर

राजपुर प्रखण्ड प्रशासन ने अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टर जप्त , मामला दर्ज;

कान्हाचट्टी/चतरा : उपायुक्त के निर्देश पर राजपुर पुलिस ने सोमवार देर रात मधगड़ा पंचायत क्षेत्र में छापेमारी कर अवैध बालू लदे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। इस कार्रवाई का नेतृत्व सीओ मनोज गोप और थाना प्रभारी संदीप कुमार ने किया। यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

अवैध बालू निकासी पर शिकंजा
सूत्रों के अनुसार, तुलबुल और मदगड़ा नदी क्षेत्र से अवैध बालू निकासी लंबे समय से चल रही थी। जिला प्रशासन को इसकी गुप्त जानकारी मिलते ही सोमवार रात अचानक छापेमारी अभियान चलाया गया। पुलिस ने मदगड़ा नदी से अवैध रूप से बालू लादकर निकल रहे दो ट्रैक्टरों को जप्त किया। छापेमारी के दौरान ट्रैक्टर चालकों ने गाड़ियों को छोड़कर भागने की कोशिश की। वही जप्त ट्रैक्टरों को राजपुर थाने लाया गया। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, यह ट्रैक्टर मदगड़ा गांव निवासी का बताया जा रहा है। हालांकि, अभी तक ट्रैक्टर मालिक की पहचान नहीं हो सकी है। इस मामले में राजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के लिए संबंधित रिपोर्ट डीएमओ चतरा कार्यालय भेज दी गई है।

सीओ का सख्त निर्देश….

सीओ मनोज गोप ने कहा, “सरकार के निर्देशानुसार बालू घाट से बालू निकासी पर पूर्ण प्रतिबंध है। अगर कोई अवैध बालू लदे वाहन पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोषियों को जेल भेजा जाएगा।”

प्रशासन का रुख सख्त
अवैध बालू निकासी रोकने के लिए जिला प्रशासन लगातार सक्रिय है। इस कार्रवाई के बाद बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। सीओ ने चेतावनी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *