सहायिका चुनाव में अनियमितता का आरोप, ग्रामीणों ने सीडीपीओ पर उठाए सवाल

चतरा: हंटरगंज प्रखण्ड क्षेत्र के डुमरीकला पंचायत के नौकाडीह आंगनबाड़ी केंद्र से एक ताजातरीन मामला सामने आया है, जहां सहायिका चुनाव तो संपन्न हो गया, लेकिन पंचायत के मुखिया और पंचायत समिति की अनुपस्थिति में यह चुनाव किया गया। इस मुद्दे का खुलासा तब हुआ जब डुमरीकला की मुखिया साधना सिंह और पंचायत समिति की सदस्य फूलमती देवी ने चुनाव का विरोध किया।

मुखिया और पंचायत समिति के अनुसार, उन्हें इस चुनाव के बारे में कोई सूचना नहीं दी गई। उन्होंने आरोप लगाया कि सहायिका चुनाव में प्रवेक्षिका ने जल्दबाजी में चुनाव करवा दिया और इसके बारे में पंचायत के किसी भी प्रतिनिधि को सूचित नहीं किया गया। मुखिया ने यह भी कहा कि ग्राम सभा का कार्य पंचायत के कार्यों का अवलोकन करना होता है, और यदि किसी कार्य में अनियमितता हो, तो उसे रोकने का अधिकार ग्राम सभा के सभी सदस्य और जनता का होता है। ऐसे में पंचायत के प्रतिनिधियों को बैठक में शामिल किया जाना अनिवार्य है, ताकि सही प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके।

इसके अलावा, रीमा कुमारी ने आंगनबाड़ी सहायिका चुनाव में अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा कि आवासीय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और वोटर आई कार्ड के बिना ही पुष्पा कुमारी का चयन कर लिया गया, जो नियमों के खिलाफ है।

यह पहला मामला नहीं है, इससे पहले भी प्रखण्ड के गेरूआ पंचायत के खेड़गंजवा आंगनबाड़ी सहायिका चुनाव में अनियमितता का आरोप लग चुका है, जब ग्रामीणों ने प्रखण्ड कार्यालय में विरोध प्रदर्शन किया था। मुखिया ने चयनित आवेदक का पोषक क्षेत्र दिखाने को कहा था, लेकिन सेविका ने इंकार कर दिया। एक मामला शांत हुआ नहीं कि दूसरा मामला सामने आ गया है। अब देखना यह होगा कि पदाधिकारियों द्वारा इस मामले में संज्ञान लिया जाता है या फिर चुप्पी साध ली जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *