उपद्रवियों से निपटने के लिए चतरा पुलिस तैयार, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए किया मॉक ड्रिल

हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पंडालो के आस-पास सादे लिबास में रहेंगे पुलिसकर्मी : संदीप सुमन ,एसडीपीओ

चतरा । नवरात्र पर्व को लेकर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में दुर्गा पूजा को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने तथा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए न्यू पुलिस लाइन परिसर में मॉक ड्रिल का अभ्यास पुलिस कर्मियों ने किया।पुलिस ने मॉक ड्रिल कर जनता को यह बताने का प्रयास किया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। साथ ही समाज को बांटने वाली ताकतों के अरमान को पूरा नहीं होने दिया जाएगा।‌ वही सोशल मीडिया पर विशेष रूप से निगरानी रखी जा रही है। इसके लिए अलग से सेल बनाया गया है । मॉक ड्रिल के माध्यम से दंगाइयों से निपटने के लिए आंसू गैंस, लाठी चार्ज का अभ्यास किया गया। इस दौरान दंगाई बने पुलिस कर्मियों पर लाठी चार्ज , रस्सी से घेराबंदी तथा , गैस के गोले भी दागे गए। पुलिस कर्मियों को दंगे के दौरान गंभीर बातों से अवगत कराया गया। वहीं पुलिस के आला अधिकारियों ने अभ्यास के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर राइट कंट्रोल के मद्देनजर ये मॉक ड्रिल किया गया है ताकि किसी भी स्तिथि के लिए पुलिस तैयार रहे।

अभ्यास के दौरान भीड़ को तितर-बितर करने, लाठी चार्ज, आंसू गैस के गोले और दंगाइयों पर रबर के गोले, एंटी राइट गन, रबर बुलेट गन, टीयर गैस गन, हैंड ग्रेनेड व अन्य शस्त्रों के सम्बन्ध मे जानकारी दी गई। मौके पर अनुमण्डल पदाधिकारी जहूर आलम , पुलिस मेजर समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *