शिबू सोरेन,मुख्यमंत्री चम्पाई सोरेन , कल्पना सोरेन, मंत्री बसंत सोरेन, मिथलेश ठाकुर सहित कई लोग हुए शामिल
गोला(रामगढ़)l पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के बड़े भाई राजाराम सोरेन उम्र (84)वर्ष का निधन लम्बी बीमारी के बाद शनिवार कों राँची में हो गया। उनका पार्थिव शरीर कों रांची से उनके पैतृक आवास रामगढ़ जिला के गोला प्रखंड स्थित नेमरा लाया गया। जहाँ धार्मिक रीति रिवाज के बाद उनका अंतिम यात्रा निकाली गईं। इसके बाद घऱ के कुछ दुरी पर स्थित मुक्तिधाम में उन्हें पंचतत्व में विलीन कर दिया गया।
मुखाग्नी उनके भतीजे दयानन्द सोरेन ने दी। शव यात्रा में राज्य के मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन, पेयजल एंव स्वछता मंत्री मिथलेश ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, बसंत सोरेन, कल्पना सोरन, रूपी सोरेन, पूर्व विधायक अर्जुन राम, विजय महतो, सुनील राज चक्रवर्ती, रेखा सोरेन, अंजलि सोरेन, सावन टुडू, मुखिया जीतलाल टुडू, दिनेश मुर्मू, महालाल टुडू, हेमलाल टुडू, केशव टुडू, सतीश टुडू, छोटेलाल, दिलीप मुंडा, हेमलाल सोरेन, श्रीपद टुडू, रितुलाल सोरेन सहित भारी संख्या में लोग मौजूद थे। स्व. राजाराम सोरेन लंबे समय से गोला के डाकबांग्ला में रहकर गर्ट्स नामक गैर सरकारी संस्था (एनजीओ) चलाते थे। साथ ही लोगों के सुख दुख में भी भागीदारी निभाते थे। कुछ वर्ष पहले जब वे बीमार पड़ गए तो उनकी पुत्री ने उसे अपने साथ राँची में ले जाकर रखने लगी। वे काफ़ी मिलनसार ऒर मृदुभाषि व्यक्ति थे।
हेमंत सोरेन को दाह संस्कार में भाग लेने के लिए नहीं मिली ज़मानत
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के कारण वे अपने बड़े पिताजी के दाह संस्कार में भाग नहीं ले सके। उन्होंने कोर्ट से अपने बड़े पिताजी के दाह संस्कार से लेकर पुरे क्रियाक्रम के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए 13 दिन के लिए अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी जिसे कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया।