सबों के चहेते बने है बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा
मयूरहंड (चतरा) । निवर्तमान बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा का स्थानांतरण देवघर होने के पश्चात मयूरहंड प्रखंड कार्यालय सभागार में उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह का आयोजन मुखिया संघ, डीलर संघ,मनरेगा और प्रखंड-अंचल कर्मियों,प्रखण्ड कर्मियों के अलावा प्रमुख मिक्की देवी, इंटक नेता प्रदीप कुमार सिंह द्वारा फूल माला पहनाकर एवं सौल ओढ़ाकर विदाई दी गई । समाजसेवी शिवकुमार सिंह,विधायक प्रतिनिधि अनिल कुमार सिंह,समाजसेवी सह प्रमुख प्रतिनिधि संजय कुमार सिंह,भाजपा नेता अश्विनी कुमार सिंह, मुखिया मंजीत सिंह, अशोक कुमार भुईयां, रामनाथ यादव, अजय कुमार भुईयां,पूर्व मुखिया इशाक अंसारी, बीस सूत्री अध्यक्ष रामभरोष यादव, डीलर संघ के अध्यक्ष सतेंद्र कुमार सिंह द्वारा बीडीओ को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। वक्ताओं ने बीडीओ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन्होंने आम और खास दोनों का समान रूप से सम्मान किया और उनके कार्यों का निष्पादन किया। ये बड़े सरल स्वभाव के मृदुभाषी,और आमजनों के लिए सदा उपलब्ध रहकर कल्याणकारी कार्यों का निष्पादन किया।
बीडीओ साकेत कुमार अपने कार्यकाल में सबसे बड़ी उपलब्धि स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस समारोह का भव्य आयोजन की शुरुआत स्टेडियम में प्रारंभ किया, जिसमें स्थानीय विद्यालयों, झारखंड आवासीय विद्यालय के छात्राओं द्वारा शानदार झांकी निकाली जाती है । श्री सिन्हा क्षेत्र मे आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढकर भाग लिया और बेहतर प्रस्तुति देने वालों को पारितोषिक देकर सम्मानित भी किया । अपने कार्यकाल मे प्रखंड,पुलिस प्रशासन,और प्रेस के बीच आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए फुटबॉल और क्रिकेट के दोस्ताना मैच का समय-समय पर आयोजन करवाते रहे । श्री सिन्हा कला प्रेमी के साथ खुद भी शानदार कलाकार है । ये खोरठा,और मगही में हास्य-व्यंग के माध्यम से विशुद्ध मनोरंजन करने के फन में माहिर है। इन्होंने भद्रकाली महोत्सव में भी अपने कला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विदाई में भी गीत के माध्यम से अपनी भाव को रखा। उनके स्थानांतरण से क्या आम और क्या खास सबों में उदासी देखी गई । विदाई के दिन भी वे अपने कर्तब्यों का पालन करना नहीं भूले। इस अवसर पर,सतीश मिश्रा ,चंदन कुमार,सीताराम सिंह,ईश्वरी मेहता,पंचायत समिति सदस्य रामटहल गुप्ता,डीलर विकास में सिंह,रामरक्षा सिंह, बीपीओ राजीव रंजन सिंह,अंचल से जयप्रकाश शर्मा, बीएफटी सुबोध सिंह,संजय रविदास,शिशु कुमार,मुकेश कुमार,सभी प्रखंड और अंचलकर्मी के साथ बड़ी संख्या में आमजन मौजूद थे।