बालू लोड दो ट्रैक्टर जप्त , लगातार जारी रहेगा जांच व छापेमारी अभियान : गोपाल दास
राष्ट्रीय शान
चतरा । उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार खनन विभाग द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध शुक्रवार को देर रात तक जांच व छापेमारी अभियान चलाया गया। अभियान के पश्चात जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि खान निरीक्षक राजेश हंसदा द्वारा जांच अभियान चलाया गया। जिसमे सिमरिया थानांतर्गत सिमरिया ढेल्हो घाटी के पास 100 सीएफटी बालू लोड एक ट्रेक्टर पकड़ा गया। इसी दौरान टंडवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत बिंगलात बड़की नदी के पास 100 सीएफटी बालू लोड एक ट्रैक्टर चालक सहित पकड़ा गया। चालक को टंडवा थाना में सुपूर्द कर दिया गया है। दोनो ट्रेक्टर वाहनों के जांच के क्रम में पता चला कि निबंधन डाला नंबर अंकित नहीं है। खनिज लोड वाहन पर प्राथमिकी दर्ज करा दिया गया है।
आगे उन्होंने बताया टंडवा थाना अन्तर्गत ग्राम होनहे स्थित एमएस आरकेएस कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड अनुज्ञति प्राप्त पत्थर/बालू भंडारण क्षेत्र का औचक निरीक्षण प्रोजेक्ट इंचार्ज नितेश कुमार की उपस्थिति में किया गया। क्षेत्र में भिन्न भिन्न स्थलों में पत्थर , बालू का भंडारण पाया गया। भंडारित खनिज पर जांच उपरांत नियमानुसार कारवाई की जाएगी। जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरुद्ध 24×7 जांच व छापेमारी अभियान जारी रहेगा। इसमें संलिप्त लोगों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।