नर सेवा नारायण सेवा है : ईश्वर दयाल पाण्डेय
राष्ट्रीय शान
चतरा । टंडवा प्रखंड अंतर्गत सिसई के बुटखेता टोला में संकल्प सेवा फाउंडेशन के द्वारा गरीब विधवा, असहाय वृद्ध जनों को बढ़ते ठंड से राहत के लिए कम्बल का वितरण किया गया। गरीबो के लिए जाड़े की रात प्रकृति की सबसे बड़े अभिशाप के रूप में आती है। उनके लिए जाड़े की रात सुरसा की जमुहाई से भी लम्बी लगती है ऐसे में ठंड की चुभन से राहत के लिए इन गरीबों, असहायों के लिए यह कम्बल काफी उपयोगी साबित होता है। संकल्प सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट अपने संकल्प इरादे को दिखाते हुए गरीब विधवा, लाचार, वृद्धजनों को कम्बल प्रदान कर सही सेवा भाव को प्रदर्शित किया। क़रीब साठ गरीब असहायों को कम्बल दिया गया इसमें अधिकांश वैसे लोग थे जिन्हें इस वर्ष कहीं से अब तक गरम कपड़ा, कम्बल उपलब्ध नहीं हो पाया था। संकल्प सेवा फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर दयाल पांडेय ने कहा कि इस ट्रस्ट का मूल उद्देश्य ही है वंचित, विधवा, असहाय, दिव्यांग, वृद्धजनों की सेवा संकल्पित भाव से करना। इस संकल्प सेवा ट्रस्ट के सचिव प्रो. जय प्रकाश रजक ने कम्बल वितरण करते हुए लोगों के बीच भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में इस ट्रस्ट के माध्यम से हर गरीब, लाचार लोगों को हर संभव मदद किया जाएगा। जिन लाचार, असहाय, वृद्ध जनों को कंबल दिया गया उनमें प्रमुख नाम मसो. पैरवा देवी,मसो एतवरिया देवी, मसो.रतनी देवी, मसो कविलास देवी, मसो बुल्को देवी, अंदुवा बैठा व उपस्थित गरीबों दिया गया । मौके पर विशेष रूप में शैलेश भारतीय, सुमन भारतीय,उदय कुमार पांडेय, धनंजय कुमार पांडेय, संतोष कुमार पांडेय,प्रवेश कुमार, मुकेश आनंद,अभिनव कुमार मिश्रा, नित्यानंद पांडेय, शिवनाथ रजक, पिंकी देवी व अन्य उपस्थित थे।