सहायक अभियंता ने स्थानीय मुखिया की उपस्थिति में सड़क को उखड़वाया
राष्ट्रीय शान
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के इटखोरी जिहू मोड मुख्य सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है । संवेदक द्वारा रात के अंधेरे में मुख्य पथ स्थित महेशा गांव में घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा था । जिसका विरोध स्थानीय जिला परिषद व मुखिया ने करते हुए सड़क निर्माण कार्य को बंद करवाकर पथ निर्माण विभाग के अधिकारी कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार को सूचित किया । जिसके बाद कार्यपालक अभियन्ता ने सड़क निर्माण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया था । बावजूद गुणवत्ता से खिलवाड़ कर सड़क निर्माण कार्य की गई । स्थानीय मुखिया सह दिशा सदस्य मंजित के हस्तक्षेप के उपरांत पथ निर्माण विभाग के सहायक अभियंता ने लगभग दो सौ मीटर निर्मित सड़क कार्य को उखडवाया।
ज्ञात हो कि सड़क निर्माण कार्य मां अष्टभुजा कंशट्रक्शन हजारीबाग द्वारा की जा रही है।जिसमें संवेदक द्वारा प्राक्कलन से खिलवाड़ कर सड़क निर्माण कार्य की जा रही है। सड़क निर्माण कार्य गुणवत्तायुक्त नहीं होने के कारण बनने के साथ उखड़ने की शिकायत स्थानीय जिला परिषद सदस्य देवेंद्र चंद्रवंशी व मुखिया सह दिशा सदस्य मंजित सिंह को ग्रामीणों किया । इस मामले को दोनों जनप्रतिनिधियों ने गम्भीरता से लेते हुए विभाग के वरीय अधिकारियों से दर्जनो बार शिकायत कीतथा संवेदक की मनमानी को रोकने के लिए सड़क निर्माण कार्य पर रोक लगा दी। पथ निर्माण विभाग के वरीय अधिकारी ने जब देखा कि यहां दाल गलने वाली नहीं है तो सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता ने बताया की संवेदक को गुणवत्तायुक्त सड़क निर्माण कार्य करने का निर्देश दिया गया है । परंतु सड़क निर्माण कार्य में सुधार नहीं की गई। सड़क का थिकनेश 50 एम एम के जगह कहीं 20 तो कहीं 30एम एम किया गया है । जिसे उखाड़ कर दुबारा निर्माण कराई जाएगी और मना करने पर भी रात के अंधेरे में कार्य किया जाता है। जो चिंता का विषय है। सबसे आश्चर्य की बात है की बगैर कनीय अभियंता के उपस्थिती मे निर्माण कार्य संवेदक द्वारा कर दिया जाता है ओर विभाग को शिकायत के पश्चात जानकारी मिलती है ।