राष्ट्रीय शान
रांची/खलारी । जिले के खलारी थाना क्षेत्र के एनके एरिया स्थित सीआईएसएफ कैंप में एक जवान ने सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली । यह घटना बुधवार दोपहर की बतायी जा रही है। घटना के बाद आनन फानन में उसके साथी उसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गये । जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक जवान वीएन वर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के रहने वाले थे।इधर घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच में जुट गयी।जवान ने किस वजह से खुद को गोली मारकर आत्महत्या की है, इसके पीछे का सही वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है। इस मामले में खलारी थाना प्रभारी ने बताया कि एक जवान ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।मामले की जांच किया जा रहा है।