जेएसएलपीएस के दीदियों के बीच चेक, स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर जूता व लाभुकों के बीच योजनाओं के स्वीकृति पत्र का किया वितरण
राष्ट्रीय शान
चतरा । सोमवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अबु इमरान जिले के विभिन्न पंचायतों में आयोजित कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार का जायजा लेने चतरा सदर प्रखंड के गंधरिया पंचायत व मयूरहंड प्रखंड के मयूरहंड पंचायत पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पहुंच एक एक कर लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया। तत्पश्चात कल्याण मंच पर पहुंच द्वीप प्रज्वलित कर विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस मौके पर झारखंड स्टेट लाइलीहुड प्रमोशन सोसायटी के दीदियों के बीच आत्मनिर्भर बनाने हेतु चेक के माध्यम से राशि का वितरण,लाभुकों के बीच योजनाओं का स्वीकृति पत्र, स्कूली बच्चों के बीच स्वेटर और जूता का वितरण के साथ-साथ समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित गोदभराई रस्म में भी शामिल हुए ।
वहीं प्रखंड सह अंचल कार्यालय मयूरहंड पहुंच मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी मयूरहंड साकेत सिन्हा से लिया। इसमें नए मतदाताओं को मतदाता सूची में शामिल करने, फोटो अपडेशन, नाम विलोपित करने से संबंधित प्राप्त आवेदनों के ऑनलाइन इंट्री कार्य का समीक्षा किया और कहा निर्वाचन से संबंधित कार्य में लापरवाही बिल्कुल बर्दास्त नहीं की जाएगी । प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत प्राप्त आवेदनों का इंट्री कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे प्राप्त आवेदनों के इंट्री कार्य की धीमी गति देख नाराजगी व्यक्त करते हुए फटकार लगाया और कहा इस तरह के कार्यशैली से यह प्रतीत होता है कि निर्वाचन के कार्य में आपके द्वारा रुचि नहीं ली जा रही है। किसी भी तरह जल्द से जल्द शत प्रतिशत इंट्री कार्य कराना सुनिश्चित करें अन्यथा कार्रवाई के लिए तैयार रहें ।