राष्ट्रीय शान
चतरा । शुक्रवार को जिले के इटखोरी प्रखण्ड के शहरजाम पंचायत, सिमरिया प्रखण्ड के सबानो पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के चकला पंचायत, चतरा प्रखण्ड के देवरिया पंचायत, प्रतापपुर प्रखण्ड के मोनिया पंचायत, टण्डवा प्रखण्ड के कोयद पंचायत, नगर परिषद चतरा वार्ड संख्या 08 में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित इस शिविर में फूलो झानों आशीर्वाद अभियान, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टूडेंस क्रेडिट कार्ड योजना, बिरसा सिंचाई कूप सर्वधन योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ लेने हेतु अलग अलग प्रखण्ड में लाभुक हजारो की संख्या में कार्यक्रम में पहुंच आवेदन कर योजनाओं से लाभान्वित हो रहे है। वहीं कार्यक्रम में ऑन द स्पॉट समस्याओं से संबंधित मामले का निष्पादन किया जा रहा है।
आज के शिविर में इटखोरी प्रखण्ड के शहरजाम पंचायत में 672 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 303 आवेदनों का निष्पादन, सिमरिया प्रखण्ड के सबानों पंचायत में 1186 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 323 आवेदनों का निष्पादन, हंटरगंज प्रखण्ड के चकला पंचायत में 1303 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 320 आवेदनों का निष्पादन, प्रतापपुर प्रखण्ड के मोनिया पंचायत में 981 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 695 आवेदनों का निष्पादन, चतरा प्रखण्ड के देवरिया पंचायत में 794 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 416 आवेदनों का निष्पादन, टण्डवा प्रखण्ड के कोयद पंचायत में 1156 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 387 आवेदनों का निष्पादन, नगर परिषद चतरा वार्ड संख्या 08 में 87 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 87 ओवदनों का निष्पादन किया गया।
बताते चले कि दिनांक 09 दिसम्बर को गिद्धौर प्रखण्ड के पहरा पंचायत, हंटरगंज प्रखण्ड के करमा पंचायत, पत्थलगडा प्रखण्ड के नोनगांव पंचायत, नगर परिषद चतरा वार्ड संख्या 09 एवं 10 में आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सभी आम जनों से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंच सरकार द्वारा संचालित महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ ले सकते है।