बढ़ते ठण्ड में उपायुक्त ने आदिमजनजाति परिवारों को ठण्ड से राहत दिलाने के लिए स्वेटर व कम्बल का किया वितरण
राष्ट्रीय शान
चतरा । सर्दी के मौसम में बेमौसम बरसात गरीबों के लिए बहुत भारी पड़ रहा हैं क्योंकि बेमौसम बरसात के कारण अचानक ठण्ड काफी बढ़ जाती है । ऐसे में उन्हें तलाश रहती है किसी ऐसे मसीहा की जो आकर उनको ठंड से बचा सके। उपायुक्त अबु ईमरान वैसे जरूरतमंद, बुजुर्ग व गरीब परिवारों के लिए मसीहा के रुप में हर वक्त सेवा में लगे है । बेमौसम बरसात में अचानक ठण्ड बढ़ता देख उपायुक्त लावालौंग प्रखण्ड के बांदू गांव पहुंचकर स्वेटर व कम्बल का वितरण किया । ठंड में कंबल मिलते ही गरीब जरूरतमंदों के चेहरे खिल गए। वही कंबल वितरण के दौरान उपायुक्त ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। सर्दी के इस मौसम में गरीबों को गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है। यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है। इस कड़ाके भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुनीत कार्य कुछ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा।
उपायुक्त अबु इमरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्य वो आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा का निरीक्षण करने लावालौंग प्रखंड क्षेत्र पहुंचे। उन्होंने निरीक्षण के क्रम में प्रखंड के बांदू गांव में हाउस टू हाउस जा कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों के बारे में जानकारी लिया। उक्त मौके पर उन्होंने आम जनों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके परिवार या जानने वालों का नाम मतदाता सूची में सामिल नहीं है तो अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जा कर अपना या अपने जानने वालों नाम मतदाता सूची में शामिल करा लें।
इसी दौरान बिरहोर टोला में जा कर बिरहोर परिवारों के बच्चो के बीच स्वेटर का वितरण किया और परिवारों के बीच कंबल का भी वितरण किया। मौके पर उपस्थित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी को बिरहोर टोला समीप आंगनबाड़ी केंद्र का रिपेयरिंग करने का निर्देश दिया।