राष्ट्रीय शान
चतरा । शनिवार को गोपनीय कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा द्वारा संचालित योजनाओं कि समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल, वन विभाग से संबंधित, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2, गोवर्धन योजना, शौचायल निर्माण समेत अन्य योजनाओं का बिन्दुवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
सर्वप्रथम पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल चतरा के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि गोवर्धन योजना के तहत कान्हाचट्टी प्रखण्ड के मदगड़ा पंचायत में निर्माण गोबर गैस प्लांट से तैयार 11 घर परिवार लाभान्वित हो रहे है। उपायुक्त ने शौचालय निर्माण कार्य को लेकर कहा वैसे लाभुक जिन्हे शौचालय का लाभ नहीं मिला है उसकी पहचान जल सहिया द्वारा कराते हुए शौचालय का लाभ देने का निर्देश दिया और कहा लाभुक शौचालय का निर्माण स्वयं करायेंगे इसकी प्रोत्साहन राशि सत्यापन उपरांत सीधे लाभुक के खाते में दी जाए।
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 अंतर्गत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन हेतु सभी आयामों पर विशेष समीक्षा करते हुए तय समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल की उपलब्धता एवं कार्य में उत्पन्न बाधा के बारें में जानकारी लेते हुए विस्तृत चर्चा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
उक्त बैठक में सहायक अभियंता अवर प्रमण्डल चतरा, सहायक अभियंता अवर प्रमण्डल सिमरिया, सहायक अभियंता अवर प्रमण्डल हंटरगंज, जिला समन्वयक जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।