चतरा । सदर थाना क्षेत्र के सीमा गांव के समीप एक तेज रफ्तार बाईक ने दादी पोती को अपने चपेट में ले लिया। इस घटना में दादी की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकि उसकी आठ वर्षीय पोती के साथ साथ मोटरसाइकिल सवार युवक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सदर थाना पुलिस को इसकी जानकारी देते हुए 108 एंबुलेंस से घायलों के साथ साथ मृतक के शव को सदर अस्पताल भेजवाया। जहां घायलों को प्रार्थमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर उपचार के लिए हजारीबाग मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। बताया जाता है कि मृतका बिसनी देवी अपनी 8 वर्षीय पोती सोनल के साथ टंडवा थाना क्षेत्र के धनगडा पंचायत के लेंबुआ पदमपुर गांव से सीमा पंचायत के नाडे गांव स्थित अपनी बेटी की ससुराल जा रही थी। वह सीमा में अपनी पोती को साथ लेकर रोड क्रॉस कर ही रही थी इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे मोटरसाइकिल ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। जिससे मौके पर ही दादी की मौत हो गई। जबकि 8 वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। इस दुर्घटना में मोटरसाइकिल चालक रतन गंझू भी गंभीर रूप से घायल हो गया। रतन सदर थाना क्षेत्र के पकरिया के डाढा गांव का रहने वाला है।
चतरा में फिर दिखा रफ्तार का कहर, मोटरसाइकिल सवार ने दादी पोती को रौंदा, दादी की मौत, पोती की हालत गंभीर
