विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी
चतरा । जिला स्तरीय मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल कप 2023 का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में किया गया। इस प्रतियोगिता में पुरुष एवं महिला आयु वर्ग 18 से 40 वर्ग ने हिस्सा लिया।तीन दिवसीय इस टूर्नामेन्ट का फाइनल 15 दिसम्बर को खेला जाएगा । जिला स्तरीय विजेता टीम प्रमंडल स्तरीय और उसके बाद राज्य स्तर के प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।
मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डीआरडीए निदेशक अरुण एक्का ने द्वीप प्रज्वलित कर इसका उद्घाटन किया।साथ ही मौके पर गुब्बारा उड़ाकर खेल में अनुशासन और एकता का संदेश दिया गया।
सभी अतिथियों द्वारा फुटबॉल को किक मारकर कर मैच का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन मैच सिमरिया बनाम गिद्धौर के बीच खेला गया जिसमें सेमरिया ने गिद्धौर को तीन शून्य से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
दूसरा मैच कान्हाचट्टी और मयूरहण्ड के बीच खेला गया जिसमें कान्हाचट्टी ने मयूरहण्ड को दो – शून्य से पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
तीसरा मैच चतरा बनाम लावालौंग के बीच खेला गया जिसमें चतरा ने लावालौंग को तीन शून्य से ट्राइब्रेकर में पराजित कर क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
चौथा मैच कुंदा और हंटरगंज के बीच खेला जाना था , समय पर नही नहीं पहुँचने के कारण कुंदा को वॉकओवर के साथ विजेता घोषित कर दिया गया।
पांचवां मैच सिमरिया बनाम पथलगड़ा के बीच खेला गया जिसमें पथलगड्डा ने टाईब्रेकर में 4-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
आज का छठा और आख़िरी मैच कान्हाचट्टी और प्रतापपुर के बीच खेला गया,जिसमें कान्हाचट्टी ने प्रतापपुर को 3-0 पराजित कर सेमीफ़ाइनल में प्रवेश किया।
कल पुरुष वर्ग में सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेला जाना है ।
उसके बाद 15 दिसम्बर को महिलाओं के बीच मैच खेला जाएगा।
मौके पर जिला खेल पदाधिकारी तुषार राय,ओलंपिक संघ के अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।