चतरा: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रश्मि प्रकाश ने आज चतरा सदर प्रखंड के होलमगड्डा निवासी राजद नेता मो. पीर अंसारी के पुत्र स्वर्गीय मो. समीर के निधन की दुःखद सूचना पाकर उनके घर पहुंचकर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की।
श्रीमती प्रकाश ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और शोकाकुल परिवार को इस कठिन समय में धैर्य और सहनशक्ति प्रदान करने की कामना की। उन्होंने परिवार के प्रति अपनी पूरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए कहा कि यह दुख की घड़ी पूरे राजद परिवार के लिए बेहद पीड़ादायक है । इस मौके पर क्षेत्र के कई राजद कार्यकर्ता और स्थानीय लोग भी मौजूद रहे, जिन्होंने परिवार को सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।