भाजपा का संकल्प पत्र को लेकर जिला प्रभारी विनय जसवाल ने किया प्रेस वार्ता

भाजपा का घोषणा पत्र एक गारन्टी : विनय जसवाल

चतरा । भाजपा के घोषणा पत्र जारी होने के बाद मंगलवार को भाजपा के जिला प्रभारी विनय जसवाल ने तपेज स्थित भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता किया। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा का जो घोषणा पत्र है। वह एक गारंटी है और चुनाव जीतने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही पूरा की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य में खाली दो लाख नौकरियां को भरा जाएगा। 5 लाख नौकरी भी दी जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि गोगो दीदी योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 2100, 500 रुपए में सिलेंडर व साल में दो बार महिलाओं को फ्री सिलेंडर दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि रघुवर सरकार में महिलाओं को एक रुपए में रजिस्ट्री हो रही थी। उसे फिर से शुरू किया जाएगा ताकि महिलाओं का सम्मान के साथ उनके नाम से सम्पति खरीदने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ 181 टॉल फ्री नम्बर जिस पर झारखण्ड की जनता अपनी समस्याओं का निदान करवाते थे । कृषि सम्मान योजना के तहत किसानों को प्रत्येक वर्ष 25 हजार रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2019 के चुनाव में जेएमएम का जो घोषणा पत्र थी। एक भी घोषणा पत्र को पूरा नहीं किया गया। ना ही युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया गया, ना ही नौकरी। सिर्फ राज्य में भ्रष्टाचार , ट्रान्सफर-पोस्टिंग व लूट की गई है। उन्होंने कहा कि झारखण्ड में कोई ऐसा लोग बचा नहीं है , जिसे हेमंत सरकार ने ठगा नहीं। श्री जसवाल ने कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनते ही घोषणा पत्र के अनुसार कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह घोषणा यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी की गारंटी है। जिसमें लोगों को विश्वास है। उन्होंने आगे कहा कि चतरा जिले के दोनों विधानसभा समेत राज्य में पूर्ण बहुमत की भाजपा की सरकार बन रही है। और आने वाले 2025 तक पूरे भारत से नक्सल का सफाया हो जायेगा । इस मौके पर प्रदेश युवा महामंत्री , भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव सिंह भोक्ता , मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव , सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *