सुभाष चौक से गुरु नानक स्कूल रामगढ़ तक हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता मैराथन का आयोजन।
राष्ट्रीय शान
रामगढ़। संयुक्त परिवहन आयुक्त सड़क सुरक्षा परिवहन विभाग झारखंड रांची द्वारा 15 जनवरी 2024 से 14 फरवरी 2024 तक सड़क सुरक्षा मनाए जाने हेतु प्राप्त निर्देश के आलोक में गुरुवार को जिले में वृहद रूप से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्वप्रथम सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रामगढ़ शहर अंतर्गत सुभाष चौक पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसके उपरांत विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रभात फेरी निकाली गई। मौके पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार के द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत सुभाष चौक से गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ तक आयोजित मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
उपायुक्त चंदन कुमार , पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उप विकास आयुक्त रॉबिन टोप्पो, अनुमंडल पदाधिकारी शीलवन्त कुमार भट्ट सहित जिले के अन्य अधिकारियों व कर्मी , बड़ी संख्या में बच्चें सहित जिलेवासियों ने मैराथन में भाग लिया।मैराथन के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन का उपयोग करने वाले लोगों को फूल देकर उन्होंने हेलमेट लगाने एवं अन्य ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील किया । मैराथन की समाप्ति के उपरांत गुरु नानक पब्लिक स्कूल रामगढ़ के सभागार में सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित कार्यक्रम का उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि देश में प्रत्येक वर्ष लगभग 3 लाख लोग सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गवा देते हैं और अगर इसमें घायल होने वालों को जोड़ा जाए तो यह संख्या बेहद बड़ी हो जाएगी। उपायुक्त ने कहा कि जीवन बहुत ही अनमोल है इसलिए यह बहुत जरूरी है कि हम सभी वाहनों का उपयोग करने के दौरान सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें, नशे की हालत में गाड़ी ना चलाएं एवं बिना सीट बेल्ट के चार पहिया वाहन तथा बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन का उपयोग न करें। मौके पर उपायुक्त ने सभी युवाओं से किसी भी परिस्थिति में अति उत्साहित होकर लापरवाही से वाहन ना चलाने की अपील की। मौके पर उपायुक्त ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों से अपने घरों में अपने अभिभावकों के साथ-साथ अन्य लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने वाहन के उपयोग के दौरान नियमों का पालन करने के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को सड़क सुरक्षा के तहत 4 ई (एजुकेशन, एनफोर्समेंट, इंजीनियरिंग एवं एमरजैंसी केयर) के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए सभी से इनका पालन करने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित नुक्कड़ नाटक सहित अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले सभी बच्चों की सराहना करते हुए सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने नुक्कड़ नाटक में हिस्सा लेने वाले युवाओं को पुरस्कृत किया । वहीं 15 जनवरी से अब तक सड़क सुरक्षा माह के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में पेंटिंग प्रतियोगिता में गुरु नानक पब्लिक स्कूल को प्रथम, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ को द्वितीय, श्री कृष्ण विद्या मंदिर रामगढ़ को तृतीय तथा क्विज प्रतियोगिता में गुरु नानक पब्लिक स्कूल को प्रथम, डीएवी बरकाकाना को द्वितीय एवं राधा गोविंद पब्लिक स्कूल रामगढ़ को तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए पुरस्कृत किया गया। इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान कुशल मंच संचालन के लिए समाजसेवी कमल किशोर बागड़िया को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की समाप्ति धन्यवाद ज्ञापन करते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी मनीषा वत्स ने अतिथियों, अधिकारियों, मीडिया प्रतिनिधियों, बच्चों, अभिवावकों सहित अन्य सभी का कार्यक्रम के सफल आयोजन में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया। वही उन्होंने सभी से सड़क सुरक्षा नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करने की अपील की।