पीएनबी (PNB) ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है. पंजाब नेशनल बैंक ने फिक्सड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर बदलाव कर दिया है. अगर आपका भी इस बैंक में खाता है या फिर आपने एफडी (Bank FD) करा रखी है तो इस बदलाव को जान लें. पीएनबी ने कुछ खास अवधि की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है.
पीएनबी ने बैंक एफडी की दरों में आधा फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी है. जिन भी ग्राहकों ने 2 करोड़ रुपये से कम रुपये की एफडी करा रखी है उन ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा. बैंक एफडी की नई दरें 1 नवंबर से लागू हो गई है.