जेएमएम का हल्ला बोल : केन्द्र सरकार के खिलाफ जुलूस, पीएम का पुतला दहन

चतरा (संजीत मिश्रा)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने रविवार को केंद्र सरकार की नीतियों और हाल ही में संसद में लाए गए विधेयक के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष नीलेश ज्ञासन के नेतृत्व में निकला जुलूस थाना मैदान से शुरू होकर केशरी चौक पहुँचा, जहां गगनभेदी नारों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया। इस विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए। जुलूस के दौरान “तानाशाही नहीं चलेगी”, “लोकतंत्र पर हमला बंद करो” और “संविधान बचाओ” जैसे नारे गूंजते रहे।

जिला अध्यक्ष नीलेश ज्ञासन का तीखा बयान

नीलेश ज्ञासन ने कहा “20 अगस्त 2025 को केंद्र सरकार ने संसद में ऐसा विधेयक प्रस्तुत किया है, जो भारतीय संविधान की मूल भावना पर सीधा प्रहार है। यह विधेयक न केवल जनप्रतिनिधियों को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित करता है, बल्कि जनता के जनादेश का भी अपमान है। भाजपा नेतृत्व वाली सरकार विपक्ष को दबाने और अपने राजनीतिक विरोधियों को कमजोर करने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।”

उन्होंने आगे कहा कि इस विधेयक के जरिए किसी भी जनप्रतिनिधि को मात्र 30 दिन की न्यायिक हिरासत के आधार पर पद से हटाया जा सकता है, भले ही अदालत में दोष सिद्ध न हुआ हो। यह कदम लोकतंत्र की आत्मा पर हमला है और जनता को गुमराह करने की एक सुनियोजित साजिश है।

ज्ञासन ने आरोप लगाया कि सत्ता की लालसा में भाजपा किसी भी हद तक जाने को तैयार है। यही कारण है कि झारखंड ही नहीं, बल्कि पूरे देश में इस तानाशाही प्रवृत्ति के खिलाफ जनाक्रोश फैल चुका है। चतरा की धरती पर आज का यह प्रदर्शन उसी जनभावना की गूंज है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *