रांची: राजधानी रांची के हनुमान मंदिर से लेकर शहीद चौक तक सोमवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। यह संयुक्त अभियान यातायात थाना डेली मार्केट और नगर निगम की टीम द्वारा संचालित किया गया ।अभियान के दौरान मुख्य सड़क और फुटपाथों पर अवैध रूप से लगाए गए दुकानों, ठेलों और अन्य सामानों को हटाया गया। कई जगहों से ठेला, टेबल, बेंच, तिरपाल वगैरह जप्त किए गए। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया कि यह कार्रवाई शहर में सुगम यातायात व्यवस्था और आम लोगों के आवागमन में बाधा दूर करने के लिए की गई है।
नगर निगम अधिकारियों ने मौके पर मौजूद अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी कि अगर दोबारा सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा किया गया, तो उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान लोगों को जागरूक भी किया गया कि वे फुटपाथ और सड़कों को खाली रखें, ताकि यातायात व्यवस्था बनी रहे और पैदल चलने वालों को परेशानी न हो।