उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने गिद्धौर में किया व्यापक निरीक्षण

“सिर्फ फाइलों में नहीं, अब जमीन पर दिखेगा विकास” : उपायुक्त की दो टूक

चतरा (संजीत मिश्रा)। जिले में जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं के वास्तविक क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त कीर्तिश्री जी ने प्रखंड स्तर पर निरीक्षण की मुहिम तेज कर दी है। इसी क्रम में उन्होंने शनिवार को गिद्धौर प्रखंड का सघन दौरा कर कई संस्थानों, योजनाओं और आदिम जनजातीय बस्तियों की जमीनी हकीकत परखी और मौके पर ही सख्त निर्देश दिए।

मूसलधार बारिश भी नहीं रोक पाई उपायुक्त का जमीनी अभियान

जहां शुक्रवार को उन्होंने पत्थलगड्डा प्रखंड का निरीक्षण किया, वहीं शनिवार को गिद्धौर में उन्होंने कई स्कूलों, स्टेडियम, स्वास्थ्य केंद्र, कार्यालयों और बिरहोर बस्ती तक पहुंचकर जनहित योजनाओं का वास्तविक मूल्यांकन किया।

● स्टेडियम में अनियमितता पर नाराज़गी, निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश

गिद्धौर स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने अधूरी चारदीवारी, शौचालय व चेंजिंग रूम कार्य की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता में सुधार लाकर शीघ्र दर्शक शेड निर्माण का निर्देश दिया।

● मॉडल स्कूल में छात्राओं से संवाद, लैब को जल्द क्रियाशील बनाने के निर्देश

गंगा स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय के निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने छात्राओं से शैक्षणिक उपलब्धियों की जानकारी ली और उनकी सराहना की। प्रयोगशाला की निष्क्रियता पर उन्होंने शीघ्र सक्रिय करने का निर्देश दिया। विद्यालय की भूमि को लेकर सत्यापन रिपोर्ट अंचल अधिकारी से मांगी गई।

● स्वास्थ्य केंद्र में अनुपस्थित कर्मी, उपायुक्त ने जताई कड़ी नाराजगी

गिद्धौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों व कर्मियों की अनुपस्थिति पर उपायुक्त ने सख्त नाराजगी जताई और स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया। जर्जर भवन को कंडम घोषित कर ध्वस्त करने का आदेश भी जारी किया।

● पीएमश्री विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम को सराहा, साफ-सफाई पर बल

निरीक्षण के दौरान छात्रों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीतों की उपायुक्त ने खुले दिल से सराहना की। उन्होंने परिसर की स्वच्छता और निर्माण कार्यों में गति लाने के निर्देश भी दिए। वही विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषाहार वितरण में लापरवाही और स्वच्छता की कमी पर उपायुक्त ने गहरी असंतुष्टि व्यक्त की और व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा।

● कस्तूरबा विद्यालय में स्वास्थ्य और सौंदर्यीकरण पर विशेष निर्देश

विद्यालय में हीमोग्लोबिन जांच और आयरन सप्लीमेंट की व्यवस्था की तारीफ करते हुए उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य और शिक्षण दोनों प्राथमिकता में हो। परिसर सौंदर्यीकरण के लिए मनरेगा के तहत कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश भी दिया।

● बिरहोर टोला में उपायुक्त ने खुद सुनीं आदिवासियों की समस्याएं

बिरहोर बस्ती जपुआ में पहुंचकर उपायुक्त ने तालाब निर्माण, आम बागवानी, अधूरे आवास को प्राथमिकता से पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। यह सरकार की जनजातीय कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। निरीक्षण के पश्चात प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने विकास योजनाओं की समयबद्ध, पारदर्शी और जवाबदेह क्रियान्वयन पर बल दिया। लोटार डैम को सिंचाई सुविधा के लिए विकसित करने पर भी तकनीकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए।

● मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना पर आई शिकायत, उपायुक्त ने दिया तत्काल जांच का आदेश

महिलाओं ने योजना की राशि न मिलने की शिकायत की, जिसे उपायुक्त ने गंभीरता से लिया और त्वरित जांच कर लाभ दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि हर पात्र लाभार्थी तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

● जनता में भरोसा और प्रशासन में पारदर्शिता का संदेश

उपायुक्त कीर्तिश्री जी का यह सघन निरीक्षण दौरा न केवल विकास कार्यों में गति लाएगा, बल्कि प्रशासन और जनता के बीच भरोसे के सेतु को भी मजबूत करेगा। निरीक्षण में अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्रा, जिला अधीक्षक रामजी कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी मन्नू कुमार, बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत विश्वकर्मा सहित अन्य पदाधिकारी शामिल रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *