पूर्व मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता ने टंडवा में रमजान के मौके पर दावत-ए-इफ्तार पार्टी में शिरकत की, सामाजिक समरसता का दिया संदेश

चतरा: राज्य के पूर्व मंत्री श्री सत्यानन्द भोगता गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर सिमरिया विधानसभा क्षेत्र के टंडवा प्रखंड स्थित ग्राम कमता राहम पहुंचे। यहां उन्होंने पवित्र रमजान के मौके पर आयोजित दावत-ए-इफ्तार पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

कार्यक्रम में श्री भोगता का स्वागत आयोजक समिति ने फूल माला और पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रमजान का महीना आपसी सद्भाव, सौहार्द और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। यह त्योहार सभी को एकता का संदेश देता है और हम सब को भेदभाव और गिले-शिकवे को भुलाकर एकजुट होने का अवसर प्रदान करता है।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर यादव, वरिष्ठ नेता अतिक मंसूरी, समाजसेवी नंदू सिंह, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव, सदर तस्दीक अंसारी, राजद प्रखंड अध्यक्ष सिमरिया गुड्डू आलम, युवा नेता बिनोद भोक्ता, जियाउल अंसारी, मोबिन अंसारी, असलम अंसारी, बिनोद गंझू, रामकुमार यादव, सुरेश यादव, और राजद महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष शारदा देवी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

श्री भोगता ने इस मौके पर सामाजिक एकता और भाईचारे को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि ऐसे कार्यक्रम समाज में सद्भावना और अमन की भावना को मजबूत करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *