अमेरिका/रांची। रविवार को Federation of Indian Associations (FIA) के तत्वावधान में न्यू जर्सी के ट्रेंटन सिटी के पेट्रियट थिएटर में एक भव्य डांस प्रतियोगिता डांस पे चांस का आयोजन किया गया। इस शानदार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुम्बई के मशहूर बॉलीवुड कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ़ ख़ान थे।
प्रतियोगिता में शिवाया डांस अकादमी (न्यू जर्सी), रुद्र डांस अकादमी (न्यू जर्सी) और ओम अकादमी (न्यू जर्सी) मुद्रा डांस अकादमी न्यू जर्सी सहित कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने भाग लिया पूरे न्यू यॉर्क एंड न्यू जर्सी से । कुल 32 डांस प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें प्रतिभागियों ने अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया।
विजेताओं को मिले शानदार पुरस्कार
प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया: प्रथम पुरस्कार: $2000 डॉलर , द्वितीय पुरस्कार: $1000 डॉलर , तृतीय पुरस्कार: $500 डॉलर
इनमें से एक पुरस्कार ओम अकादमी को मिला, जबकि बाकी सभी पुरस्कार रुद्र डांस अकादमी को प्रदान किए गए। विजेताओं का चयन दर्शकों और FIA कमेटी द्वारा किया गया, जिन्होंने निष्पक्ष रूप से अंतिम निर्णय लिया। यह आयोजन बेहद सफल रहा और दर्शकों ने इसे खूब सराहा।
सभी डांस अकादमी एक से बढ़कर एक बेहतरीन प्रदर्शन किया । आयोजन समिति, विशेष रूप से अंकुर वैद्य, सौरीन पारिख,प्रीति पटेल ,सरूजल पारिख , संजीव सिंह ,आलोक कुमार ,डॉ अविनाश गुप्ता , अनीश कुमार , राघवेन्द्र रॉय , लखेन्द्र दांगी , संगीता रॉय , प्रीति सहित अन्य सदस्यों के प्रयासों से यह कार्यक्रम अत्यधिक सफल रहा और दर्शकों को भरपूर मनोरंजन भी मिला।