जीप उपाध्यक्ष,प्रमुख एवं बीडीओ ने किया बॉलिंग और बैटिंग कर मैच का आगाज ।।
कान्हाचट्टी/चतरा । कान्हाचट्टी प्रीमियर लीग (केपीएल) सीजन 3 का शुक्रवार को भव्य उद्घाटन प्रखंड के बी के प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में किया गया। इस आयोजन में जीप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी, प्रमुख इंदु कुमारी और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) सुनील प्रकाश ने मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की।कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा फीता काटने और फिर बैटिंग व बॉलिंग कर की गई। मैच आरम्भ से पूर्व सभी खिलाड़ियों और अतिथियों ने राष्ट्रगान गाया। उद्घाटन मैच कौलेश्वरी नाइट राइडर्स और वनखंडी ब्लास्टर्स के बीच खेला गया। वनखंडी ब्लास्टर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए, जिसमें अभिषेक सिंह उर्फ सोनू ने शानदार 68 रनों का योगदान दिया। इस मौके पर मुख्य अतिथी जीप उपाध्यक्ष बिरजु तिवारी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले तीन वर्षों से लगातार केपीएल का आयोजन किया जा रहा है, जो क्षेत्र में खेल को बढ़ावा देने की शानदार पहल है। उन्होंने खेल के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि खेल से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। प्रमुख इंदु कुमारी ने क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल बताते हुए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। वहीं बीडीओ सुनील प्रकाश ने कहा कि इस तरह के आयोजन से कान्हाचट्टी में नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।
इस मौके पर बक्चुम्बा पंचायत की मुखिया पार्वती देवी, तुलबुल मुखिया प्रतिनिधि टुनटुन भुइयां, कृष्ण पासवान, विनय सिन्हा, अवधेश कुमार सिंह, सतीश सिंह, उदय चन्द्रवंशी, और राजेश दास जैसे कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मैच के अंपायर प्रेम राणा और आकिद खान थे।
टीमों की भागीदारी
इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी। उद्घाटन मैच की सफलता ने कार्यक्रम में रोमांच और जोश भर दिया।