BREKING CHATRA — JHARKHAND

चतरा ( संजीत मिश्रा ) । मयूरहण्ड के बीडीओ सह प्रभारी सीओ मनीष कुमार का विवादों से जुड़ता जा रहा है नाता । सोसल मीडिया में सरकारी वाहन दुरुपयोग करने का एक वीडियो तेजी से हो रहा है वायरल । वीडियो की सत्यता नहीं करते .……

वायरल वीडियो की सत्यता को लेकर मयूरहंड प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह प्रभारी अंचलाधिकारी मनीष से दूरभाष पर बात किया तो उन्होंने बताया कि मैं वाहन में मौजूद था और अपने रिश्तेदार को छोड़ने स्टेशन गया था । जबकि सूत्रों की माने तो वाहन में बीडीओ मनीष कुमार नहीं थे मौजूद कोडरमा स्टेशन या टोल टैक्स में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच होने पर हो जायेगा दूध का दूध पानी और पानी का पानी। बीडीओ के जवाब से कई सारे सवालों को दे रहा है जन्म ……….

क्या मनीष कुमार को राज्य सरकार अपने निजी कामों में सरकारी वाहन का उपयोग करने की अनुमति दी है ??अगर सरकारी वाहन का उपयोग निजी कार्यों में नहीं करना है तो बीडीओ किसके आदेश पर सरकारी वाहन को कोडरमा स्टेशन अपने रिश्तेदार छोड़ेने चले गए ।।*

अगर सरकारी वाहन से अपने रिश्तेदार को छोड़ने गए तो क्या मुख्यालय छोड़ने की जानकारी उपायुक्त की दिया गया या बगैर उपायुक्त को जानकारी दिए मुख्यालय छोड़ अपने रिश्तेदार को छोड़ने चले गए ।।

क्या लॉग बुक में कोडरमा जाने की जानकारी भरी गई तथा सरकारी ईंधन का उपयोग किया गया या मनमानी कर सरकारी वाहन का दुरुपयोग किया जा रहा है , यह बड़ा सवाल ??

हाल ही में बगैर प्रखण्ड पुलिस प्रशासन के चले गए थे बालू माफियाओं के विरुद्ध करवाई करने जिसमें बाल-बाल बचे दो अनुसेवक ।।

इस तरह का मामला लापरवाही व मनमानी नहीं तो क्या ?? क्या इस मामले में वरीय अधिकारी जांच कर करवाई करेंगे या मामला चला जायेगा ठन्डे बस्ते में ।।

बीडीओ मनीष कुमार के कार्यकाल का निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए कि सरकार के महत्वकांक्षी योजनाओं को सही लाभुक को दिया गया या बिलचौलिया हावी है ।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *