खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग , खेल से युवकों की मानसिक व भौतिक विकास की होती है वृद्धि : रश्मि प्रकाश

स्वस्थ शरीर और दिमाग काे विकसित करने के लिए खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं : राजद युवा प्रदेश सचिव विनोद भोक्ता

चोरठ ने भांग को 2 गोल से मैच हराकर खिताब पर जमाया कब्जा।

कान्हाचट्टी । खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है । खेल से युवकों की मानसिक व भौतिक विकास की वृद्धि होती है । खिलाड़ी खेल को अपना करियर भी बना सकते है । उक्त बातें चतरा विधानसभा क्षेत्र के भावी विधायक प्रत्याशी सह राजद नेत्री व श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता की पुत्र वधु रश्मि प्रकाश ने कान्हाचट्टी के चोरठ फुटबॉल मैदान में कही । आयोजित 10 दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्य अतिथि भावी विधायक प्रत्याशी रश्मि प्रकाश शामिल हुई । इस मौके पर राजद नेता सह युवा प्रदेश सचिव विनोद भोक्ता कान्हाचट्टी सीओ प्रमोद कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को चोरठ बनाम भांग के बीच खेला गया । इस मैच में निर्धारित समय तक किसी भी टीम के द्वारा गोल नहीं मारे जाने के बाद निर्णायक मंडली ने पेनाल्टी शो करवाया इसमें चोरठ की टीम ने भांग की टीम को 2 गोल से पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने 11 हजार रुपए नगद तथा प्रथम पुरस्कार देकर सम्मानित किया । जबकि उपविजेता टीम को 7 हजार रुपए व द्वितीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया । इसके अलावा तृतीय पुरुस्कार सरहेता टीम को चार हजार रुपए व शील्ड दिया गया । पुरुस्कार वितरण करते हुए रश्मि प्रकाश ने कहा की खेल में हार और जीत लगा रहता है । खिलाड़ियों को हार से कभी भी विचलित नहीं होनी चाहिए । उन्होंने सभी खिलाड़ियों से खेल खेल की भावना से खेलने की अपील की। साथ ही उन्होंने आयोजक मंडली को उन्होंने टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए साधुवाद दी । कार्यक्रम को सीओ प्रमोद कुमार विनोद भोक्ता के अलावा कई लोगों ने संबोधित किया । मालूम हो की उक्त टूर्नामेंट में कुल 30 टीमों ने भाग लिया था । फाइनल मैच को लेकर मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया था । रेफरी की भूमिका पप्पू सिंह ने निभाई । मैन ऑफ द मैच अमन कुमार को दिया गया । टूर्नामेंट को सफल बनाने में सौरभ यादव , चंदन यादव , नितेश यादव , सिकंदर यादव , बचु सिंह, राजेंद्र सिंह रोहित सिंह आदि ने अहम भूमिका निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *