चतरा । झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी अपनी 9 सूत्री मांग को लेकर 22 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । इनके हड़ताल पर जाने से सरकारी कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है । राज्य के सभी जिलों में समाहरणालय संवर्ग के कर्मचारी संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं ।
चतरा जिले में जिला स्तर के कार्यालयों और प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों को मिलाकर कुल 140 कर्मचारी कार्यरत हैं । इन सभी को हड़ताल पर जाने से जिला स्तर के कार्यालयों और प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में सन्नाटा पसर गया है । कार्यालय का कामकाज पूरी तरह ठप हो गया है । कर्मचारियों का कहना है कि वह लंबे समय से सरकार से अपनी मांगे रख रहे हैं, लेकिन कोई सकारात्मक पहल नहीं हो रही है । इस कारण मजबूरन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाना पड़ा है ।